Veteran Indian wicketkeeper Parthiv Patel bade adieu to the gentlemen’s game on Wednesday. Making an international debut at the age of 17, Parthiv announced his retirement from all formats after an 18-year long career. The 35-year-old stated that he found it as the ‘right time’ to move after winning every possible tournament in domestic cricket for Gujarat along with three IPL trophies. During a media interaction, Parthiv praised his first Test captain and current BCCI president Sourav Ganguly and termed him a ‘leader in true sense’. He also thanked legendary Anil Kumble, stating their influence in his life went beyond the cricketing arena.
पार्थिव पटेल ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. सौरव गांगुली की कप्तानी के समय के लगभग सभी खिलाड़ियों ने संन्यास का एलान कर दिया है. सिर्फ हरभजन सिंह को छोड़कर. शायद आने वाले दिनों में भज्जी भी संन्यास ले लेंगे. क्योंकि फिर से वापसी का कोई चांस तो है नहीं. पार्थिव पटेल ने ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. साथ ही उन्होंने भावुक सन्देश भी लिखा है. पार्थिव पटेल लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. और उनकी वापसी संभव भी नहीं था. हालांकि, साउथ अफ्रीका दौरे पर पार्थिव पटेल आखिरी बार जरुर खेले थे. पार्थिव पटेल का जब भी नाम सुनते हैं. तो हमारे जहन में 17 साल का वो क्यूट लड़का नजर आता है. जिन्होंने कम ही उम्र में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. पार्थिव पटेल पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर अपनी छाप छोड़े.
#ParthivPatel #TeamIndia #SouravGanguly